आर & वी क्लब की ओर से निःशुल्क विंटर कैम्प लगाया
बदायूं। आज *आर & वी क्लब की ओर से राजमहल गार्डन में निःशुल्क विंटर कैम्प लगाया गया ।
जिसमे डांसिंग ,सिंगिंग ,ब्यूटिशियन कोर्स , पेंटिंग , एक्टिंग आदि कलाएं प्रथम दिन सिखाई गयी ।
आर & वी क्लब के डायरेक्टर राज पटेल ने बताया कि ये कैम्प 10 से पंद्रह दिन तक चलेगा , इसी मौके पर मौजूद रहे
आर & वी क्लब के सीनियर कोरियोग्राफर विवान यदुवंशी ने बताया कि इस कैम्प से टॉप 3 डांसर्स को tv रियलिटी शो डांसर no 1 में मौका दिया जाएगा ।
इस मौके पर सिंगर विक्रम कठेरिया , एक्टर विजय पाल मौर्या , लकी अनाया ,काजल शर्मा , जितेन्द्र ,देव आदि लोग मौजूद रहे



