बदायूं। विधानसभा क्षेत्र बिसौली, सहसवान एवं बिल्सी के चुनाव व्यय प्रेक्षक टी0 रामालिंगम ने शनिवार को औचक रूप से सूचना भवन पहुंचकर एमसीएमसी, पिं्रट, इलैक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया की संवीक्षा एवं सत्यापन के कार्यां का गहनता से निरीक्षण किया। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने भी इन कार्यां के सम्बंध में अधिनस्थ अधिकारियों से जानकारी ली। चुनाव व्यय प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि पिं्रट, एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों एवं पेड न्यूज पर विशेष नज़र रखी जाए। विज्ञापन एवं पेड न्यूज प्राप्त होने की दशा में उस पर व्यय का आंकलन कर प्रतिदिन प्रभारी निर्वाचन व्यय लेखा को उपलब्ध कराई जाए। सोशल मीडिया की संवीक्षा के लिए जिला सूचना कार्यालय में अतिरिक्त कम्प्यूटर की स्थापना कराकर उस पर प्रत्याशियों व उनके सम्बंधियों एवं समर्थकों के फेसबुक, ट्वीटर, इंट्राग्राम, यूट्यूब एवं पोर्टल आदि के एकाउंट खंगाले जाएं। डीईओ ने निर्देश दिए कि प्रिंट, इलैक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले प्रकाश में आने पर उनका प्रिंट निकालकर सम्बंधित अधिकारियों को उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में निर्वाचन के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा जारी किए जाने वाले विज्ञापनों को बिना एमसीएमसी टीम के अवलोकन के प्रकाशित एवं प्रसारित न कराए जाएं। डीईओ ने प्रभारी अधिकारी मीडिया को निर्देश दिए कि पत्र जारी कर सभी उम्मीदवारों के सोशल मीडिया एकाउंट का लिंक प्राप्त कर उन पर पैनी नज़र रखी जाए। इसके बाद डीईओ ने कलेक्ट्रेट स्थित विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के कॉल सेंटर/कन्ट्रोल रूम एवं समन्वय/हेल्प लाइन शिकायत/शिकायत अनुश्रवण एवं शिकायत सम्प्रेषण सेल का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ऑनलाइन व फोन नम्बर 1950 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण के सम्बंध में जानकारी ली। एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया ने भी एमसीएमसी में इलैक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के कार्यां का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से अपने दायित्वों को अंजाम दें। पेड न्यूज़ एवं विज्ञापनों पर पैनी नज़र रखी जाए।