बिल्सी। बहुजन समाज पार्टी की घोषित प्रत्याशी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य ने आज क्षेत्र के कई गांवों में जाकर लोगों से संपर्क कर पार्टियों की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। जगह-जगह महिलाओं ने उनका फूल मालाओं स्वागत किया। ममता शाक्य ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसको बखूबी निभाएगी। उन्होने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी जाति-धर्म के लोगों का हित सुरक्षित है। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हे सेवा करने का मौका दिया तो वह बिल्सी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सबको शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा जनता को बेहतर यातायात सुविधा दिलाने का प्रयास करेगीं। उन्होने कहा कि प्रदेश में पूर्व में बसपा सरकार के दौरान बिल्सी को तहसील का दर्जा दिया गया। इससे पहले क्षेत्र के जनता के लिए 25 किलोमीटर दूर सहसवान जाकर तहसील के कामों के लिए दौड़ लगानी पड़ती थी। जब से बिल्सी को तहसील का दर्जा मिला है तब से जनता का काफी साहूलियत मिल रही है। जो भी काम शेष रह गए है। उसे सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा।