बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव ओया में आज रविवार को श्रीराम चरित मानस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के 70 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।आयोजक अनुज तोमर एवं अंशुल चौहान ने जानकारी ने बताते कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आज के आधुनिक युग मे धार्मिक ग्रंथो, लोक कथाओं में लोगो की रुचि एवं ज्ञान के प्रति जागरूक करना है। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतियोगिता में छात्रा अनुष्का राठौर को प्रथम, हरिओम तोमर द्वितीय एवं गुनगुन चौहान को तृतीय स्थान दिया गया। बाद में सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ब्रजभान, सतेन्द्र पाल, सोनू, हाकिम सिंह, यादराम, हरिनन्दन, सत्यभान, ओमकार आदि मौजूद रहे।