आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता को युवा संवाद कार्यशाला

बदायूं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत हेतु युवा संवाद विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली परिक्षेत्र के समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखुपुर के विधायक धर्मेंद्र शाक्य उपस्थित ने स्वयंसेवियों को सम्मानित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंशु सत्यार्थी ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार,डॉ बबीता यादव, डॉ सतीश यादव, इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ संजीव राठौर, रेंजर लीडर डॉ बरखा आदि ने बैज लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ सोमपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाला बौद्धिकता से युक्त युवा शक्ति का वह संगठन है,जो आजादी मिलने के बाद देश की प्रत्येक समस्याओं पर सचेत होकर उसके निदान की दिशा में तत्पर रहता है। डॉ सोमपाल सिंह ने राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों की सराहना करते हुए कहा कि कि यहाँ के स्वयंसेवी अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान रखते हैं।उन्होंने छात्र छात्राओं को व्यक्तिगत स्तर पर भी नैतिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि शेखुपुर के विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की जनहित योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि भारत को एक स्वस्थ एवं स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका की अति आवश्यकता है।धर्मेंद्र शाक्य ने एनएसएस के स्वयंसेवी अर्जुन सिंह, गीतांजलि सिंह एवं स्नेहा पांडे को सम्मानित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ दिनेश यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र दोनों भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा संचालित होते हैं तथा दोनों का लक्ष्य युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से सभ्य समाज का निर्माण कर भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाना है। डॉ दिनेश यादव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया।


कार्यशाला में स्वच्छता को अमलीजामा पहनाने के लिए परिचर्चा की गई, जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने विचारों को अभिव्यक्त किया तथा प्रश्न के माध्यम से अपनी जिज्ञासा को शांत किया। स्वच्छता के विषय में नए नए प्रयोग करने के लिए मंचासीन अतिथियों के साथ डॉ राकेश कुमार जायसवाल व अन्य प्राध्यापकों ने सुझाव दीजिए। स्वयंसेवीओं की ओर से कुमारी गीतांजलि सिंह,अर्जुन सिंह, स्नेहा पांडे, रिंकू कश्यप,प्रशांत,अनुज प्रताप आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर डॉ डॉली, डॉ सचिन राघव,डॉ प्रेमचंद्र, डॉ संजय कुमार, डॉ नीरज कुमार,डॉ मिथिलेश, डॉ गौरव कुमार सिंह,संजीव शाक्य, उसावा के ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह, रविंद्र पाल सिंह, प्रसून सक्सेना, रिंकू यादव, प्रिया, वर्षा, देवांश, अंशुल कुमार, साक्षी गुप्ता, सोनम, रागिनी, वैष्णवी गुप्ता आदि उपस्थित थे।

