सहवान। उघैती मंगल बाजार मे राष्ट्रीय परिवर्तन दल की जन सभा हुई । जिसमे राष्ट्रीय परिवर्तन दल के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी यादव ने जनता को संबोधित किया। डी पी यादव जैसे ही मंच पर आए तो उनकी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। जब डी पी यादव ने जनता को संबोधित करना शुरू किया उससे पहले युवाओं को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा यह मास्क सभी को बहुत जरुरी है। जब मास्क लगाओगे तो बीमार नहीं होगे । जब तुम सब मजबूत होगे तभी तो मेरा साथ दे पाओगे ,यह बात खास तौर से युवाओं के लिए कही। उन्होंने सहसवान की जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा मैं आपके चौबीस घंटो साथ हूं । यदि आपको कोई दिक्कत है तो मुझे फोन करना मैं आपकी हर सम्भव मदद की है और करता रहूंगा। उन्होंने दूसरे प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं छः सालों से आप लोगों के बीच नही था। इस बीच कितने कब्जे हुए झूठे मुकदमे लगे मुझे नही मालूम, मेरी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन आप सबका प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला तो ऐसा करने बालों के लिए मैं देख लूंगा। तुम चिंता मत करना। डी पी यादव ने सहसवान विधान सभा की जनता को दो सौगात देने की बात की। उन्होंने कहा मै हवा में बात नही करता हूं। एक कृषि विश्वविद्यालय सहसवान में और दूसरा उघैती में कन्या इन्टर कॉलेज की घोषणा की।