बदायूं। गत 4 जनवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बलवीर सिंह निवासी बालाजी नगर उझानी द्वारा असलाह लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 महेंद्र प्रताप सिंह के साथ अभद्रता कर गाली गलौज की गई एवं तलब कराने की धमकी भी दी गई। जिसके संदर्भ में बी0एस0ए0 द्वारा आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने, सरकारी कार्यालय में शस्त्र लेकर आने समेत अभद्रता करने को लेकर उक्त दिवस ही थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दायर किया गया। परंतु गुरुवार सुबह तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उक्त क्रम में अपने परिवार के मुखिया के सम्मान में आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए आरोपी के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी कर कार्यवाही करने हेतु वार्ता कर ज्ञापन सौंपा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा यह भी स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया गया कि यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होती है तो उस स्थिति में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अपने परिवार के मुखिया के सम्मान में एक वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा और जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व पुलिस एवं जिला प्रशासन का होगा। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, समरेर ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव एवं पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश यादव, अनुराग यादव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।