राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र को दी करोड़ो की सौगात

बदायूं। नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता ने आज घटपुरी में 277 .24लाख रुपये की लागत से बने राजकीय इंटर कालेज,विजय नगला ,में सीसी, व बारातघर का
लोकार्पण व शिलान्यास किया इसके साथ साथ युसुफ़नगर में अधूरे पड़े इंटर कालेज का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया ।
इस अवसर पर नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने कहा आप लोगो ने 2017 में मुझे विधायक बनाया और मैंने आपकी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से बदायूं विधानसभा को अपनी मां मानकर काम किया और आज मैं पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं कि 5 साल में मैंने विधानसभा के प्रत्येक गांव में कोई ना कोई काम अवश्य कर आया है और विधानसभा क्षेत्र में हजार करोड़ से अधिक के काम कराए है जिसमे विजलीघर, इंटर कालेज,पुल, पुलिया,अस्पताल, सड़क बारातघर, सीसी,पंचायतघर, सीवर लाइन सचिवालय,विधुत ,सौन्दर्यकरण, शमशान भूमि आदि कार्य कराये है इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मेरे अनुरोध पर मेरे क्षेत्र के विकास के लिए जो मांगा वह मुझे मिला बंधुओं चुनाव का बिगुल बज चुका है और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पूरे प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ है प्रदेश के अंदर अमन-चैन का शासन है उत्तर प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन की सरकार ने इस देश और प्रदेश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है विधानसभा चुनाव 2022 में हम सब कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर ईमानदारी के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान करें और अपने अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी को विजई बनाएं यह निश्चित मान लीजिए कि 2022 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी और बदायूं विधानसभा में कमल खिलेगा कार्यक्रम को डी सी वी चेयरमैन उमेश राठौर जिला उपाध्यक्ष सोवरन सिंह राजपूत, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ,मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में व्लाक प्रमुख अनेकपाल पटेल नत्थू लाल वर्मा अंकित शाक्य अत्येन्द्र पटेल श्री कृष्ण पाठक रोहित सिंह विवेक सिंह सुरेश गुप्ता नौरंगपाल अंकित शाक्य रामचरण यशवीर सिंह रविंद्र सिंह चौहान राहुल सिंह आदेश शर्मा पंकज सिंह अजय सक्सेना ओमपाल वर्मा सुरेंद्र वर्मा शिवराज सिंह दुर्गपाल, विपिन उपाध्याय राम शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
