बिल्सी। नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में नव वर्ष के उपलक्ष्य में बच्चों की कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश करते हुए विभिन्न प्रकार के सुंदर कार्ड तैयार किए थे। प्रतियोगिता में कक्षा पीजी से काव्यांश, सिदरा, माही वर्ष्णेय, कक्षा एनसी से मानवी, वेद, एकांश, कक्षा केजी से काव्यांश, अन्वी, प्रमंश, कक्षा एक से गौरी, सिद्धार्थ चौधरी, गूँज, कक्षा दो से शंश चौधरी, आराध्या वार्ष्णेय, अक्षांश, कक्षा तीन से काव्या सोलंकी, स्पर्शिका, वीर, कक्षा चार से अरहान अनवर, माधव प्रजापति, ख़ुशी भरद्वाज, कक्षा पांच से नील नमन वार्ष्णेय, विशांश पाल, भक्ति वार्ष्णेय, कक्षा छह अंशुल, दुष्यन्त माहेश्वरी, श्रद्धा वार्ष्णेय, कक्षा सात से गणेश प्रजापति, रिशी अजमेरा, हर्ष कुमार, कक्षा आठ से भूमिका सक्सेना, तान्या राठोर, साक्षी तोमर कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हे डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रशासक उत्कर्ष सक्सेना समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।