देहरादून के बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत,मौके पर पहुंची पुलिस

u_1636452891

उझानी।नगर के रेलवे फाटक को पार करते हुए एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

रविवार की सांय सात बजे बरेली सिटी से कासगंज ट्रेन जा रही थी।ट्रेन जैसे ही उझानी स्टेशन के करीब अढ़ौली फाटक पर पहुंची तभी एक व्यक्ति फाटक पार करते समय ट्रेन से कट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस को मृतक की तलाशी में एक आधार कार्ड मिला।मृतक का नाम आधार कार्ड पर मदन लाल (65) पुत्र सियाराम निवासी वार्ड नं० 6 पित्थूवाला पोस्ट मेहूंवाला माफी तहसील देहरादून उत्तराखंड अंकित है।आधार कार्ड के आधार पर ट्रेन से कटे बुजुर्ग की पहचान हुई है।उझानी जीआरपी एस.आई मेहर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।