बिल्सी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगीःममता
रविवार को बिल्सी में हुई बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक
बिल्सी। नगर बदायूं रोड स्थित बसपा नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य के आवास पर आज रविवार को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यहां सर्वप्रथम भगवान बुद्ध एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया गया। पूर्व मंत्री डा.लेखराज जाटव ने कहा कि सर्व समाज का हित केवल बसपा में ही सुरक्षित है। बसपा ने हमेशा सर्व समाज-सर्व हिताए को लेकर काम किया है। यह किसी से छिपा नहीं है। जिला सचिव चमन पाल गौतम ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर एकजुट होकर लग जाएं। ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष अजयपाल गौतम ने कहा कि ममता शाक्य के पार्टी में शामिल होने से जिले में बहुत बड़ी मजबूती मिली है। हम जिले की सभी सीटों को जिताकर बहन मायावती को प्रदेश का फिर से मुख्यमंत्री बनने का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं ममता शाक्य ने कहा कि बहन मायावती के मुख्यमंत्रित्वकाल के दौरान बिल्सी को तहसील का दर्जा दिया गया। जिसका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि मायावती प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी तो बिल्सी के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर अनूप शर्मा, कप्तान सिंह, राजीव राजपूत, साहब सिंह, देवेंद्र मौर्य, ज्ञान सिंह, राममूर्ति मौर्य, रामगोपाल बघेल, मुशाहिद हुसैन, देवेन्द्र सागर, सौरभ सागर आदि मौजूद रहे।
