उझानी में फौजी के बन्द पड़े मकान से लाखों के कीमती आभूषण व नकदी चोरी,दी तहरीर

00c75e78-29ae-491f-bdc9-173b863e204f

उझानी।बीती रात नगर की एक कॉलोनी में चोर ने फौजी के बन्द पड़े मकान में घुसकर लाखों रूपये के कीमती आभूषण व नकदी चुरा ले गये।गृह स्वामी जब घर पहुंचे तो घर में हुई चोरी की पुलिस को तहरीर दी है।

शनिवार की रात नगर के मौहल्ला श्रीराम कॉलोनी निवासी अखिलेश यादव पुत्र राजेश्वर सिंह फौज में सैनिक हैं,उनकी ड्यूटी अम्बाला में है।अखिलेश यादव का छोटे भाई मुनेंद्र कुमार उनके साथ घर में रहता है।अखिलेश यादव छुटटी बिताने के साथ ड्यूटी पर चले गये वहीं उनका छोटा भाई मुनेंद्र अपने पैतृक गांव बमनौसी गया था।मुनेन्द्र ने बताया पड़ोसियों ने खिड़की का शीशा टूटा देखकर उसे सूचना दी तो वह मौके पर पुलिस को सूचना देकर पुलिस के साथ पहुंचा तो दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन चोर दरवाजा अंदर से बन्द कर गये।बमुश्किल दरवाजे को खोलकर जब वह घर के अंदर पहुंचा तो घर के नीचे के कमरे का ताला तोड़ने का चोर ने प्रयास किया था जब बाद में ऊपरी मंजिल पर पहुंचा तो देखा बक्सा का सामान कमरे में बिखरा पड़ा था।मुनेन्द्र कुमार ने बताया चोर उसके घर से सोने, चाँदी के कीमती आभूषण व बीस हजार रूपये की नकदी समेत चार लाख रुपये का सामान चुरा ले गये और बक्सा में आग लगाकर फरार हो गये।फौजी के भाई मुनेंद्र कुमार ने घर में हुई चोरी की पुलिस को तहरीर दी है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।