युवक को कच्ची शराव व कच्ची शराव बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार कर भेजा जेल
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गश्त के दौरान पुलिस ने कच्ची शराब बनाते एक युवक को घेरावन्दी कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकड़े गये युवक के कब्जे से कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद युवक को जेल भेजा है।
शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय स्वाले के पास ईख के खेत में गश्त के दौरान कछला चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार हमराह कांस्टेबिल मनोज कुमार,कां० राजेश कुमार ने शराव बना रहे युवक की घेरावन्दी कर दबोच लिया।कच्ची शराव बना रहे पकड़े गये युवक को पुलिस थाने ले आयी।पुलिस ने पकड़े गये युवक के कब्जे से एक प्लास्टिक की जरीकेन में 20 लीटर कच्ची शराब,एक छोटा स्टील ड्रम,एक पतीली एल्यूमीनियम,एक छोटा गैस सिलेंडर,पाइप,चूल्हा आदि बरामद किया।पुलिस पूछ्ताछ में युवक ने अपना नाम भगवान सहाय पुत्र शिव दयाल निवासी ग्राम सराय स्वाले थाना उझानी बताया है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद युवक को जेल भेजा है।
