मो कमर को समाजवादी पार्टी न्यूरिया नगर अध्यक्ष किया मनोनीत

WhatsApp Image 2022-01-02 at 4.30.36 AM (1)

न्यूरिया ।मो कमर को समाजवादी पार्टी न्यूरिया नगर अध्यक्ष मनोनीत किया पूर्व नगर अध्यक्ष मुस्तफा रजा को व्यस्तता के चलते पद से हटाया गया है रविवार को दोपहर 4 बजे समाजबादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने पार्टी कार्यालय में मो कमर को मनोनय पत्र देकर समाजवादी पार्टी में नई जिम्मेदारी दी है। मो कमर पूर्व में भी पार्टी के लिए काम कर रहे थे।मो कमर के नगर अध्यक्ष बनाये जाने पर वधाई का सिलसिला शुरू हो गया है।