बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत,मचा कोहराम
उझानी।नगर के मौहल्ले में एक गर्भवती महिला की हालत बिगङने पर परिजन उसे दिल्ली उपचार को ले गये जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी और मौत हो गई।परिजन शव को घर ले आये वहीं मौत की खबर मिलने पर पहुंचे मायके पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रविवार को नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज निवासी रोहित पुत्र नत्थू की शादी नौ माह पूर्व थाना अलापुर के म्याऊ निवासी किशोरी लाल की बेटी चंचल शर्मा से हुई थी।चंचल शर्मा साढ़े छः माह के गर्भ से थी कि उसकी हालत बिगड़ने लगी तब ससुरालीजन ने उसे स्थानीय चिकित्सको को दिखाया जहां चिकित्सको ने चंचल शर्मा को बाहर दिखाने को कहा तो ससुरालीजन एक हफ्ते पूर्व चंचल शर्मा को उपचार के लिये दिल्ली सफदरजंग अस्पताल ले गये जहां चिकित्सको ने चंचल शर्मा का उपचार किया जहां चंचल शर्मा ने एक बच्चे को जन्म दिया।बच्चे को जन्म दिया।बच्चा जीवित है।बच्चे को जन्म देने के बाद चंचल शर्मा की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई।चंचल शर्मा की मौत की खबर ससुरालीजन ने मायके पक्ष को दी।सुबह जब ससुरालीजन मृतक चंचल शर्मा का शव लेकर घर आये तो मौजूद मायके पक्ष के लोग इलाज में लापरवाही का आरोप लगाने लगे और दोनों में कहासुनी हो गई वहीं मृतका चंचल शर्मा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
वर्जन__ प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि मृतका के पिता किशोरी लाल की तहरीर पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
