तेज रफ्तार कार की टक्कर से टैम्पो पलटा,पाँच घायल,एक की हालत गंभीर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बिल्सी-संजरपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने टैम्पो को टक्कर मार दी।कार की टक्कर से टैम्पो पलट गया जिससे टैम्पो में सवार पाँच लोग घायल हो गये जिसमें एक की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

शनिवार की सांय थाना क्षेत्र के संजरपुर-बिल्सी मार्ग पर काशीराम आवास के समीप बिल्सी से सवारी भरकर आ रहे टैम्पो को उझानी की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद टैम्पो पलट गया।

दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज सुन ग्रामीण दौड़ पड़े और टैम्पो में घायल फंसे उझानी के मौहल्ला भर्रा टोला निवासी मौर्य प्रसाद (55) पुत्र अशर्फी लाल और उसका लड़का प्रेम बाबू (24) वर्षीय व नगर के मौहल्ला साहूकारा निवासी जाहिदा बेगम (55) पुत्र यूसुफ, फूलबानो (45) व फूलबानो का पाँच वर्षीय बेटा फैज को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने मौर्य प्रसाद की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने कार चालक को मय कार के सौंप दिया।
