नववर्ष के उपलक्ष्य में भदवार गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं मेला का आयोजन किया

31a2434e-4a5f-44dc-aa89-2dbfa52a6d69

उझानी।नगर की पंजाबी कॉलोनी में स्थित एक कॉलेज में छात्राओं ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक मेले का आयोजन किया जिसका उदघाटन भाजपा नेता ने किया।

शनिवार को नगर के पंजाबी कॉलोनी में स्थित भदवार गर्ल्स कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक मेले का उद्घाटन किया।मेले का उदघाटन श्री शारदेन्दु पाठक जिला उपाध्यक्ष भाजपा बदायूँ ने फीता काटकर किया।गूँज के चैयरमेन व जिला संयोजक – भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ,बदायूँ ने मुख्य अतिथि को माला,पटका व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संजीव गुप्ता जी,रवि यादव जी,सुभाष चंद्र मिनोचा जी,प्रीतम लाल शर्मा जी,चांद मोहम्मद जी, श्रीमती आभा गोयल जी ,श्री ब्राह्मण महिला सभा,उझानी की अध्यक्षा श्री मती प्रियदर्शिनी भारद्वाज अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रही। सभी अतिथियों का भदवार गर्ल्स इण्टर कॉलेज के अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता जी व प्रधानाचार्या श्रीमती सुजाता माथुर जी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा।