सेन्ट्रल बार वेलफेयर ऐसोसिएशन की हुई बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया

31_1637273653

सहसवान।  सेन्ट्रल बार वेलफेयर ऐसोसिएशन की शुक्रवार को हुई बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष सैयद जावेद इकबाल नकवी और महासचिव राकेश कुमार सैनी ने बताया कि जैयेन्द्र सक्सेना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चन्द्रसेन यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष, रामवीर मिश्रा प्रशासनिक सचिव, जुबैर अहमद सह सचिव, मोहम्मद अलीम कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार मिश्रा पुस्तकालय अध्यक्ष, रूमाली सिंह, आदेश बाबू गुप्ता, शांति शरण शर्मा, राजीव चांडक, विपिन कुमार सक्सेना, नरेन्द्र गोपाल सक्सेना, शमशुल इस्लाम, धर्मेन्द्र पाठक और मोहम्मद फुरकान कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। बार अध्यक्ष सैयद जावेद इकबाल नकवी ने सभी से पदीय दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। इस मौके पर सेन्ट्रल बार के सभी सदस्य मौजूद रहे।