ट्यूबबैल की कुंडी में डूबकर मासूम की दर्दनाक मौत,मचा कोहराम
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक मासूम बच्चा खेलते हुए खेत पर जा पहुंचा और खेलते-खेलते टयूवबैल की कुंडी में डूबकर मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के गांव जिरौलिया निवासी नेम सिंह का 6 वर्षीय मासूम बच्चा अवनीश खेलता हुआ खेत की तरफ चला गया और किसी तरह खेत पर बने टयूबबैल की कुंडी में डूबकर मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।परिजनों ने जब मासूम को गायव देखा तो उसकी तलाश में निकल पड़े और मासूम को तलाशते हुए जब वह खेत पर बने ट्यूबबैल की कुंडी पर पहुंचे तो बच्चे को कुंडी में उतराते देख उनके होश उड़ गये।परिजन आनन-फानन में मासूम अवनीश को उपचार के लिये राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने शव को दफन कर दिया।
