38 वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व शैक्षिक समारोह सत्र द्वितीय दिवस की प्रतियोगिताए सम्पन्न

बदायूं।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा० महेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं प्रतिभाग कराकर उनका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है ।
लम्बी कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में मुकेश विकास क्षेत्र जगत प्रथम अभिषेक विकास क्षेत्र

जगत द्वितीय, अभिषेक विकास क्षेत्र कादरचौक तृतीय स्थान पर रहे।
लम्बी कूद प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में सरोज विकास क्षेत्र समरेर प्रथम उर्मिला विकास क्षेत्र दहगवाँ द्वितीय, राखी विकास क्षेत्र दहगवाँ तृतीय स्थान पर रहीं।

लम्बी कूद उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सोमेश विकास क्षेत्र-कादरचौक प्रथम, पवन
विकास क्षेत्र उझानी द्वितीय, शाहजहाँ विकास क्षेत्र कादरचौक तृतीय स्थान पर रहे।

कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में विकास क्षेत्र अम्बियापुर विजेता, विकास क्षेत्र जगत उप विजेता रहें।
कबड्डी प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में विकास क्षेत्र – कादरचौक विजेता, विकास क्षेत्र जगत उप विजेता रहे।

गोला फेंक उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में साहिल विकास क्षेत्र वजीरगंज प्रथम, •विकास क्षेत्र जगत द्वितीय, सुरजीत विकास क्षेत्र सालारपुर तृतीय स्थान पर रहे।
अंशुल

गोला फेंक उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में संजुम विकास क्षेत्र वजीरगंज प्रथम, राधिका
विकास क्षेत्र जगत द्वितीय, अजली विकास क्षेत्र उझानी तृतीय स्थान पर रहे।


सलेख प्रतियोगिता हिन्दी भाषा में हरेन्द्र कुमार विकास क्षेत्र- उझानी प्रथम, जागृति सिंह विकास क्षेत्र उझानी द्वितीय, आशिफा विकास क्षेत्र कादरचौक तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता अग्रेजी भाषा में जागृति सिंह विकास क्षेत्र- उझानी प्रथम, सत्यम मिश्रा
सुलेख प्रतिय
विकास क्षेत्र-जगत द्वितीय, आशिफा विकास क्षेत्र कादरचौक तृतीय स्थान पर रहे।
खो-खो उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में विकास क्षेत्र – कादरचौक विजेता, विकास क्षेत्र उझानी उप विजेता रहें
बॉलीबॉल उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में विकास क्षेत्र कादरचौक विजेता, विकास क्षेत्र

समरेर उप विजेता रहें।
योगा प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर वर्ग में विकास क्षेत्र जगत विजेता रहा।
योगा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक स्तर वर्ग में विकास क्षेत्र कादरचौक विजेता रहा।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सिद्दीक अहमद, राशिद अनवर सिद्दीकी, शंशाक शुक्ला, रमेश पंकज, अमुल कुमार, अशोक कुमार, सर्वेश कुमार, सुशील कुमार शर्मा, सतीश मिश्रा, हर्षित शर्मा व प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बदायूँ के अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री उदयवीर सिंह • यादव, कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी व शिक्षक संघ के भी दामोदर सिंह यादव, वृजेश यादव, राजेश कुमार, अशोक यादव एवं खेल जगत के रामदास यादव, सुदेश मिश्रा, परम वीर सिंह सुरजीत सिंह, ज्योति सक्सेना व जनपद के तमाम खेल शिक्षक एवं अनुदेशक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रभात कुमार कामिनी राठौर, अनुराग यादव, अभिषेक अनंत द्वारा किया गया ।

