सपा महासचिव ने ग्रामीण अंचल का किया तूफानी दौरा

1cb1d709-2546-4645-b9d3-934e4cc867bf

बदायूं। सपा के जिला महासचिव यासीन अहमद बदायूं विधानसभा छेत्र से सपा टिकट के प्रबल दावेदार है। अब तक के दावेदारों की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है।

सपा महासचिव यासीन अहमद ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ कललिया काजमपुर, बागर पुर,हरनातपुर,तिकुरी,निम्मा समेत पांच गांव का तूफानी दौरा करके जनसम्पर्क किया। उन्होंने 5 जनवरी को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपा के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों के अंतर से जिताने की अपील की।