महिला को लाठी-डन्डों से पीटकर किया घायल,दी तहरीर

WhatsApp Image 2021-12-29 at 5.06.44 PM

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में बच्चो-बच्चो की लड़ाई में बच्चों के परिजनों ने एक महिला को लाठी-डन्डो से पीटकर घायल कर दिया।घायल महिला ने पुलिस को मारपीट करने वालों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है वहीं पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल कराने को भेजा है।

बुधवार की सुबह ग्यारह बजे के समीप थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम कोठी नगला निवासी जयमन्ता (45) पत्नी अमरपाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि मेरे बच्चों व पड़ोसी मुंशी पुत्र भगवान दास के बच्चों में लड़ाई हो गई थी जिसके बाद उसके पड़ोसी मुंशी उसके साथ गाली-गलौच करने लगे जब उसने गालियां देने को मना किया तो मुंशी ने अपने चचेरे भाईयों इतवारी व रघुवीर पुत्र बाबूराम और अपनी मां के साथ मिलकर उसे लाठी-डन्डों से निर्ममतापूर्वक पिटाई कर घायल कर दिया।परिजन घायल जयमन्ता को लेकर थाने आये जहां पुलिस ने महिला को मेडिकल कराने को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सको ने महिला का प्राथमिक उपचार किया वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।