ससुराल जा रहे सेंट्रो कार पेड़ से टकराने से तीन की मौत,मचा कोहराम
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाइवे पर एक पुल के समीप तेज रफ्तार कार पेड़ में जा घुसी जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं कार में सवार लोगों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे के समीप जनपद कासगंज के इंद्रा नगर निवासी वैष्णो पाल पुत्र जयप्रकाश सेंट्रो कार द्वारा अपने कार चालक गंगा सिंह (25) पुत्र महेंद्र कश्यप निवासी सिरपुड़ा जनपद कासगंज व सुमित कुमार (25) पुत्र रहीश पाल सिंह निवासी ग्राम हंसपुर थाना सिरपुड़ा जनपद कासगंज के साथ जनपद बदायूं के सहसवान अपनी ससुराल जा रहा था।वह जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाइवे पर करूआ पुल के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।पुलिस ने कार को खोलने का प्रयास किया,लेकिन पेड़ से टकराने से कार का दरवाजा नहीं खुला तब पुलिस ने जेसीबी मशीन से कार के दरवाजे तुड़वाकर कार में फंसे मृतक चालक गंगा सिंह व वैष्णोपाल के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा वहीं गंभीर रूप से घायल सुमित कुमार को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सको ने सुमित को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शवों को देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
