पशु बांधने का विरोध करने पर युवक को लाठी-डन्डो से पीटकर किया घायल,दी तहरीर

WhatsApp Image 2021-12-26 at 4.37.42 PM

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में रास्ते में पशु बांधने का विरोध करने पर युवक को लाठी-डन्डों से पीटकर लहूलुहान कर दिया।परिजनों ने घायल युवक को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

रविवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के मजरा रियोनईया के ग्राम देवसन नगला निवासी आराम सिंह पुत्र छोटे लाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके चचेरे भाई वीरपाल व लालमन पुत्रगण कल्याण सिंह रास्ते में पशुओं को बांधते हैं।आज दोपहर एक बजे के समीप उसका भाई नेत्रपाल जब रास्ते से गुजर रहा था तो उसने रास्ते में पशु बांधने को मना किया तो उसके चचेरे भाई वीरपाल व लालमन गाली-गलौच करने लगे।आराम सिंह ने बताया कि जब उसके भाई नेत्रपाल ने गाली-गलौच करने का विरोध किया तो उसके चचेरे भाई वीरपाल, लालमन व लालमन की पत्नी उर्मिला और भतीजी ने मिलकर लाठी-डन्डों से पीटकर उसके भाई को लहूलुहान कर दिया।परिजनों ने पीआरवी 112 व एम्बुलेंस 108 को सूचना दी।सूचना मिलने पर पहुंची पीआरवी 112 ने घायल को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायल नेत्रपाल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।घायल नेत्रपाल के भाई आराम सिंह ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।