उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए भावभीनी श्रृद्वांजलि दी। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अट्ल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस हर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहेमू सेक्टर पर पहुंचकर सेक्टर प्रभारी पंडित किशनचन्द्र शर्मा ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रुप में मनाया।दहेमू सेक्टर प्रभारी ने उनके चित्र पर फूल अर्पित कर कार्यकर्ताओं के साथ उनको नमन करते हुए भावभीनी श्रृद्वांजलि दी। इस अवसर पर पंडित किशन चन्द्र शर्मा ने कहा कि दिवंगत भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को यूँ तो कुछ शब्दो में बयान करना किसी के लिये भी मुमकिन नहीं है,लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा करने में लगाया और लोगों के बेहतर जीवन के लिये लगाया।उसके लिये हमेशा उनको याद किया जायेगा।दहेमू सेक्टर पर सेक्टर संयोजक नरेशचन्द्र शर्मा,उझानी नगर मंडल कोषाध्यक्ष मोनू शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।