शौच को जा रहे युवक को घर में खींचकर जमकर पीटा,मौत,मचा कोहराम

सहसवान।थाना क्षेत्र के गांव में सुवह को शौच को जाते समय पड़ोसियो ने अपने घर में खींचकर बुरी तरह जमकर पीटा।पड़ोसियो ने बीच-बचाव कर युवक को घर भेज दिया जहां उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।

सोमवार की सुवह थाना क्षेत्र के ग्राम सिलहरी निवासी संजीव (21) पुत्र राजवीर शौच को जा रहा था कि तभी गांव के ही दबंग कररू,सुरेंद्र,छत्रपाल,भूपाल व सुरेंद्र का साला उसे पकड़ कर घर के अंदर ले गए और उसकी निर्ममतापूर्वक पिटाई कर दी।युवक की चीख-पुकार सुन पड़ोसियो ने युवक को बचाकर उसके घर भेजा जहां युवक की मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं मृतक युवक के परिजनो ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

You may have missed