आईटीआई के निर्माणाधीन भवन में छात्र की गला रेतकर हत्या
गोरखपुर। सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा थाना अंतर्गत आईटीआई की निर्माणाधीन भवन के प्रथम तल से 16 वर्षीय छात्र विकास गुप्ता का शव बरामद हुआ। उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मृतक इटवा स्थित माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज में 11 वीं कक्षा में पढ़ता था। जो कल ही से गायब था।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के पचमोहनी निवासी विकास गुप्ता पुत्र अयोध्या प्रसाद सोमवार को विद्यायल में पढ़ने के लिए गया हुआ था। पढ़ाई खत्म होने के बाद वह घर आया और फिर 3.30 बजे वह अपने घर से किसी काम के लिए बाहर निकला तो फिर घर वापस नहीं लौटा। रात हुई तो स्वजन परेशान हुए और उसको खोजना शुरू किए। इधर मंगलवार की सुबह उक्त विद्यालय से थोड़ी दूर विशुनपुर बैराडीह स्थित आईटीआई भवन की पहली मंजिल पर किसी ने गला रेत कर पड़ी लाश देखी तो सूचना 100 नम्बर पर दी गई। थोड़ी देर में हड़कंप मच गई। सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। मृतक की पहचान विकास गुप्ता के रूप में हुई।पूर्व विस अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने भी घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने घटना स्थल का मुआयना कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। अभी कुछ कहना है जल्दबाजी होगी।
