बदायूं।अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले आज जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया गया | सर्वसम्मति से जिला सम्मेलन की तारीख 30 दिसंबर तय की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आदीश मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि नगर विकास मंत्री एवं सदर विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता जी होंगे । कार्यक्रम का आयोजन मालवीय आवास ग्रह बदायूं पर किया जाएगा । कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक रहेगा । जिला कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से संगठन मंत्री प्रवेश कुमारी चौहान ने कहा की जिला सम्मेलन से आपसी सौहार्द बढ़ता है एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों का तालमेल भी बनता है इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मृदुल भदौरिया, शशीरानी सक्सेना ,रेखा रानी ,अनुपम देवी ,प्रवेश कुमारी, विभा शर्मा ,ममता देवी, ज्योति, राज किशोरी देवी, कांति देवी, राजो देवी, धनवती ,चंद्र वती, वीरबाला ,छमा पांडे, प्रियंका, मृदुल भदौरिया, निशा सक्सेना ,लक्ष्मी देवी, खजाना देवी ,कुमकुम जौहरी, आदि उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया |जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओ से अपील की है कि कार्यक्रम में अपने आशीष वचनों से आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओ को अनुग्रहित करने की कृपा करें |जिससे उनका मार्गदर्शन हो सके ।सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका काफी समय से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं एवं अपने कर्तव्यो का निर्वाहन बखूबी करती हैं ।अतः उत्तर प्रदेश सरकार से अपेक्षा करती हैं कि उनके कार्यों को देखते हुए सरकार उनका मानदेय अवश्य ही बढ़ाएगी ।