मुजरिया। क्षेत्र के गांव अलीगंज में मां दुर्गा जागरण का कार्यक्रम दिल्ली की जागरण पार्टी द्वारा हिंदू धर्म के मुताबिक मनाया गया जहां कलाकारों ने मां दुर्गा के जागरण में सभी नौ देवियों की व्याख्या करके उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा भजन एवं गीतों से पूरी रात रे मां दुर्गा जागरण कार्यक्रम संचालित रहा दुर्गा जागरण कार्यक्रम का संचालन मोहित सोलंकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कराया इस मौके पर इनके परिवार बा गांव के सभी जातियों धर्म के महिला पुरुष की उपस्थिति अनिवार्य है और दुर्गा जागरण के बाद कन्या भोज कराने के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया इस जाग दुर्गा जागरण के मंच के माध्यम से सभी को भाईचारा कायम रखने पर जोर दिया गया और मोहित सोलंकी ने मान एवं पूजनीय लोगों को उपहार में वस्त्र प्रदान किए और दुर्गा जागरण के समय में देवियों की झांकियों का प्रदर्शन कराया गया इसी को लेकर सभी श्रद्धालु शांत वातावरण बनाकर देवियों के आध्यात्मिक भजन एवं संगीत में मुग्ध हो गए इस मौके पर सोलंकी परिवार एवं गांव के सभी लोग उपस्थित रहे