अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर हुआ सेमिनार
बदायूं। राजकीय महाविद्यालय, आवास विकास, बदायूं में आज राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ श्रृद्धा गुप्ता ने छात्र/छात्राओं को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की संयोजक एवम् राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ डॉली ने सेमिनार की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए विषय का प्रवर्तन किया। डॉ डॉली ने कहा कि मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा मानवीय गरिमा और अधिकारों को सुनिश्चित करने का वैश्विक प्रयास है। प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध ,हिरोशिमा नागासाकी जैसी घटनाएं मानवाधिकारों के उल्लंघन की ना केवल विद्रूप और नृशंस घटनाएं हैं, वरन कलंक है,जिनकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजन सचिव डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने छात्र/छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के साथ समाज मे व्याप्त असमानता को दूर करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए अभिप्रेरित किया। डॉ जायसवाल ने कहा कि मानवाधिकारों का उल्लंघन प्रत्यक्ष व परोक्ष दोनों रूपों में होता है। राजनीति विज्ञान का विद्यार्थी ही परोक्ष रूप को पहचान कर उसका निराकरण करने में सक्षम है।
कार्यक्रम के सह आयोजन सचिव डॉ राजधारी यादव ने मानवाधिकारों के संघर्ष के इतिहास विस्तार से रेखांकित करते हुए भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी।

विशिष्ट वक्ता डॉ प्रेमचंद ने छात्र छत्राओं को मानवीय अस्तित्व को बचाए रखने के लिए अधिक से अधिक ज्ञानार्जन करने के लिए कहा।
मुख्य वक्ता इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार ने प्राचीन भारतीय इतिहास के परिप्रेक्ष्य में मानवाधिकारों की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए भारतीय संस्कृति व दर्शन में छिपे सर्वजन हिताय के विचारों को उदघाटित किया।
सेमिनार में अर्जुन सिंह यादव, गीतांजलि सिंह,संजीत आदि छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में सह संयोजक डॉ दिलीप वर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डॉ बबिता यादव, डॉ नीरज, डॉ सतीश यादव, डॉ सचिन राघव, डॉ सरिता यादव,डॉ ज्योति विश्नोई ,डॉ मितिलेश, भगवान सिंह, अनुज प्रताप, प्रशांत, अतुल,स्नेहा पांडेय,वर्षा, सोनम, कशिश आर्य,गौरव पाली आदि ने सहयोग प्रदान किया।अंत में राष्टगान के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।





















































































