बदायूं।जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में तैनात दो एडीओ पंचायत चंद्रप्रकाश जौहरी एवं सतीश चंद शर्मा का स्थानांतरण 15 जुलाई को बरेली कर दिया गया था। 5 महीने से शासन को आदेश को दरकिनार करते हुए ।जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में मठाधीश बने हुए बैठे हैं ।लेकिन अभी तक अपने मूल स्थान तथा मूल तैनाती पर नहीं पहुंचे हैं। आपको बता दें पिछले 15 जुलाई को बदायूं के दो सचिवों का प्रमोशन शासन द्वारा एडीओ के पद कर दिया गया था स्थानांतरण बरेली जनपद में कर दिया गया था। लेकिन वे दोनों एडीओ अभी तक स्थानांतरण के बाद कार्यमुक्त नहीं हुए हैं ।जहां बरेली के पंचायती राज अधिकारी ने निदेशक पंचायती विभाग लखनऊ को पत्र लिखकर 29 अक्टूबर को रिमाइंडर कराया है। विभाग में चर्चा है कि दोनों एडीओ बिना किसी आदेश जिला पंचयात राज अधिकारी के कार्यालय बदायूँ में स्थापना पटेल का कार्य देख रहे हैं ।जहां सचिवों को ट्रांसफर पोस्टिंग में भारी गमला बाजी करते हैं और मलाई चाट रहे हैं वह अभी भी बदायूं जिले को छोड़कर जाना नहीं चाहते हैं वे लगातार इधर उधर भाग दौड़ में हैं बरेली पंचायत राज अधिकारी ने 29 अक्टूबर को जब को शासन को पत्र भेजा है ।तब से वे अपनी स्थानांतरण रुकवाने की गोटियां फिट कर रहे हैं । बदायूं जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा कि कृपा दृष्टि से अभी डटे हुए हैं और लगातार कार्य कर रहे हैं जब बरेली पंचायती राज का रिमाइंडर लेटर शासन में पहुंचा था आनन-फानन में एडीओ पंचायत श्री चंद्र प्रकाश चौधरी एवं सतीश शर्मा ने मेडिकल लीव चले गए हैं लेकिन परिवार के साथ शहरों में घूमते नजर आ रहे हैं। बरेली के पंचायत राज अधिकारी ने निर्देशक पंचायती राज को पत्र में बताया है कि वह बदायूं से दो एडीओ का जो स्थानांतरण किया गया है वह अभी तक उन्होंने चार्ज नहीं लिया है और जिसके कारण बरेली के दो विकासखंड का कार्य प्रभावित हो रहा है।