सहसवान । बीडीओ द्वारा सचिव ,तकनीकी सहायको एवं रोजगार सेवको की बुद्धवार को तीन बजे समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। इससे पूर्व बैठक मे विकास खंड दहगवां के खण्ड विकास अधिकारी मुनब्बर खां द्वारा असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया था। जिससे मानसिक प्रताड़ना से परेशान सभी सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक आहत थे। इसी क्रम मे बुधवार को समीक्षा बैठक बुलाई गई थी तभी सभी कर्मचारियो ने सामूहिक बैठक का बहिष्कार किया गया। बही कर्चारियो ने एडीओ पंचायत सुधीर कुमार पर आरोप लगाया कि इनके द्वारा ग्राम प्रधानो को डरा-धमकाया जा रहा है और इसी के साथ सचिवो को भी प्रताडित किया जा रहा है। जब एडीओ पंचायत की शिकायत खण्ड विकास अधिकारी से मौखिक उन्हे अवगत करा दिया गया था फिर भी एडीओ पंचायत मे कोई सुधार नही हो सका। जिससे आहत होकर बीडीओ द्वारा बुलाई बैठक का बहिष्कार किया गया और कहा गया कि जब तक यह अपने कर्मचारियो के साथ अच्छा व्यवहार नही करते तब तक ऐसे ही बैठको का बहिष्कार होता रहेगा। इस अवसर पर अनेकपाल सिंह, नवीन कुमार, चन्द्रकेश भारती, अशोक कुमार सक्सेना, प्रशांत कुमार, विपिन कुमार, केशव कुमार भारती, सुनील कुमार, गौरव कुमार, कु0 पूजा, नौशाद मियां, मनोज कुमार, अजयप्रताप सिंह,संजय पाठक, प्रेमचन्द्र, रोजगार सेवक कुलदीप वर्मा, राजीव कुमार ,प्रमोद कुमार, ललतेश कुमार, अनुज प्रताप शाक्य आदि मौजूद रहे।