बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव दीननगर शेखपुर निवासी ओमबाबू पुत्र श्री रामभरोसे लाल समेत गांव के लोगों ने डीएम को एक शिकायती पत्र भेज कर खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप ठीक कराए जाने की मांग की है। पत्र में कहा कि उक्त हैंडपंप लगभग 20 वर्ष पुराना लगा हुआ है। जो काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिसको गांव के कुछ दंबग लोग उसे ठीक नहीं होने दे रहे है। इस हैंडपंप के खराब होने से गांव के लोगों के सामने पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है। इसको लेकर कई बार ग्राम प्रधान एवं बीडीओ अंबियापुर कार्यालय को शिकायत की गई है। मगर किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होने डीएम से खराब पड़े हैंडपंप की शीघ्र ठीक कराए जाने की मांग की है।