कांग्रेस पूरे मजबूती के साथ जिले मे काम कर रही हैं ओमकार सिंह
बदायूं।आज बिसौली विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह ने की बैठक में जिला अध्यक्ष के साथ जिला महासचिव राम रतन पटेल, जिला अल्पसंख्यक चेरमेंन चौधरी बफाती मिया, जिला मीडिया इंचार्ज अरबाज़ रज़ी, साथ रहे, इस मौके पर जिला अध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अपने एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है, जिले से, पूर्व में हुए मोरादाबाद प्रतिज्ञा रैली में पूरे जोश के सात 100 बसे लेकर बदायूँ से हमारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता पोहचे थे, ओर आगे भी में उम्मीद करता हूँ ऐसे ही कांग्रेस के आगे भी हातो को मजबूत करोगें, आगे उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसा आप को पता हैं इस देश व प्रदेश में यह दमन कारी सरकार जो गरीब, मजदूर, तत्व के लोगो को मारने का काम कर रहे, आपने देखा इस देश प्रदेश मे कहीं भी किसी के साथ चाहे वो मजदूर हो या किसान हो, किसी महिला के सम्मान की बात आती हैं बहा सिर्फ हमारी नेता प्रियंका गांधी उनका साथ देने उनका दर्द बाटने के लिए खड़ी होती है, आप ने देखा होगा समाज वादी पर्टी के लोग या बसपा के लोग उनकी परेशानी में सामने नही आते, और जब चुनावों का समय आता हैं तो यह गरीबो के हमदर्द बनते है, यह आप लोगो पूछना चाहिए यह जब कहाँ थे जब इस देश का किसान मारा जा रहा था ये जब कहाँ थे जब गरीबो को मजदूरों को, मारा जा रहा था, जब कहाँ थे जब इस देश की महिलाओं के साथ उन की इज्जत से खेला जा रहा था, इन सबके साथ कोई खड़ा था तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी थी, हमारी नेता प्रियंका गांधी थी,
इस अब सर पर जिला महासचिव व सम्भावित प्रतियाशी बदायूँ विधानसभा, डॉ राम रतन पटेल व अल्पसंख्यक विभाग जिला अध्यक्ष चौधरी बफाती मिया ने कहा कि, हमारे एक-एक पदाधिकारी पूरे मजोबूती से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं आज हमारा संघठन ग्राम पंचायत न्याये पंचायत लेविल तक मजबूती से खड़ा है ओर कांग्रेस के लिए काम कर रहा है, आज इस देश की जनता जान चुकी है कोंन उनका साथ उनके सुख दुख में खड़ा है और उन्होंने संखल्प ले लिया है परिवर्तन के रूप में कांग्रेस की सरकार बनाने का,
इस अबसर पर जिला कोषाध्यक्ष सम्भावित प्रतियाशी बिसौली विधानसभा, डॉ शुशीला कोरी , जिला मीडिया इंचार्ज अरबाज़ रज़ी ने कहा कि इस प्रदेश में बदलाव का समय आ चुका है और इस प्रदेश की जनता जान चुकी हैं हमारे साथ कोन खड़ा है, और उसी को देखते हुए जनता में जागरूकता है, और कांग्रेस के साथ आज तेजी से जुड़ रहे हैं आज कांग्रेस का संघटन देश मे सबसे बड़ा संगठन बन चुका है, ओर हम चुनावों लड़ने के लिए पूरी तरिके से तैयार है, ओर कांग्रेस पार्टी पूरे बहुमत के साथ प्रदेश सरकार बनाने जा रही हैं, इस बैठक का संचालन जिलाउपाध्यक्ष सुमेन्द्र यादव ने किया
इस मौके पर बीजेपी समाजबादी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस सामिल होने आए, नीरज मोरिया, शसेन्द्री सागर, अमर सिंह, शमसाद अलीलियाकत खां कांग्रेस में शामिल किया,
इस मौके बैठक में मौजूद रहे, बिसौली विधानसभा प्रभारी, लोकपाल सिंह, व बिसौली विधानसभा सह प्रभारी हाजी नुसरत अली, बिल्सी विधानसभा, सम्भावित प्रतियाशी ओमेंद्र संखदार, जिला अध्यक्ष सोसल मीडिया, पंडित आकाश पाठक, प्रेमपाल पाल यादव,आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे….