उझानी।थाना क्षेत्र के बदायूं -आगरा हाइवे पर एक गांव के समीप सुबह तड़के बदमाशो ने पिकअप को पंक्चर कर दो पिकअपो को तमंचे के बल पर लूट कर पिकअप सवारो से हजारो रुपये की नकदी लूट ली।घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस व पीआरवी मौके पर पहुंची और घटना की सूचना से आला अधिकारियो को अवगत कराया।पुलिस बदमाशो की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।
शनिवार की सुवह साढ़े तीन बजे के करीब बदायूं-आगरा हाइवे पर ग्राम जिरौलिया के समीप बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दो पिकअप सवार लोगों से 14 हजार रुपये की नकदी और कानों की बाली लूट लीं।यहां बताते चलें थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम सिरसा खुर्द निवासी नन्हे पुत्र साधु, रिकेश पुत्र चन्द्रपाल और दूसरी पिकअप चला रहे थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम दांदरा निवासी सर्वेश पुत्र घनश्याम,विशेष पुत्र वीरेन्द्र दो पिकअप से थाना जरीफनगर के ग्राम सोवनपुर भटटे से मजदूरो को छोड़ने बरेली गए थे।मजदूरो को सैटेलाइट बस अडडे पर छोड़कर जब वह वापस आ रहे थे तभी थाना क्षेत्र के ग्राम जिरौलिया के पास उनकी पिकअप पंक्चर हो गई।नन्हे और रिकेश पिकअप UP24 T4693 चला रहे थे वहीं सर्वेश और विशेष पिकअप UP24 T8529 चला रहे थे।नन्हें की जब पिकअप पंक्चर हो गई तो वह पहिया बदलने को नीचे उतरा।पिकअप रूकी देख पीछे से आ रहा पिकअप सवार सर्वेश ने भी अपनी पिकअप रोक ली।जब वह गाड़ी का पहिया बदल रहे थे तभी झाड़ियो में से आकर दो बदमाशो ने तमंचा तानकर दोनो पिकअप सवारो से 14 हजार रुपये,गले में पहने सोने का एक ओम व कान की एक बाली लूट ली।लूट के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए।पिकअप मालिक घनश्याम पिकअप लुटने की खबर मिलने पर मौके पर पहुंच गये। घटना के बाद सूचना पर डायल-112 और थाना पुलिस ने पहुँचकर मुआयना किया और घटना की सूचना अपने आला अधिकारियो को दी।सूचना के बाद मौके पर एसएसपी संकल्प शर्मा,एसपी सिटी,सीओ संजय रेडडी मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस बदमाशो की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।