उझानी।थाना क्षेत्र के एक गांव में एक खंभे पर उतरे हाईटेंशन लाइन के करंट से एक गाय की चिपक कर मौत हो गई वहीं गाय को करंट से छुड़ाने के चक्कर में युवक भी करंट से झुलस गया।झुलसे किशोर को परिजन उपचार को निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के ग्राम जजपुरा निवासी लाडली देवी पत्नी केदार सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बिजली विभाग ने हाईटेंशन लाइन का खंभा उसकी दीवार से सटकर लगा है।आज दोपहर खंभे में हाईटेंशन लाइन का करंट उतर आया जिससे दीवार में भी करंट दौड़ने लगा।दीवार से बंधी गाय करंट उतरने से चिपक गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।गाय को करंट से चिपके देख जब उसका नाती अरूण (15) वर्षीय गाय को बचाने गया तो वह भी करंट से चिपक गया।बमुश्किल ग्रामीणों ने करंट से चिपके अरुण को छुड़ाया जिससे अरुण गंभीर रूप से झुलस गया जिसे परिजन उपचार को निजी चिकित्सक के यहां ले गए।