उझानी।थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गांव की पुलिया के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने युवक के कब्जे से कच्ची शराव बरामद की है।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेजा है।
शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र में एसआई शिवेंद्र सिंह हमराह कांस्टेविल कुशकांत व आवकारी विभाग के शिव कुमार ने गश्त के दौरान मुखविर की सूचना पर ग्राम मिहीलाल नगला के पास पुलिया से संदिग्धावस्था में खड़े एक युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आये।युवक ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम टिंकू गौतम पुत्र धनीराम निवासी गौतमपुरी भर्राटोला थाना उझानी बताया।पुलिस ने युवक के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराव बरामद की है।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेजा है।