बदायूँ: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने लोहड़ी और लोहड़ी की पूर्व संध्या पर कलिया कासमपुर,गरुरिया आसीस,रसूलपुर,चिंजारी मे जाकर कृषि कानून बिल की प्रतियां जलाई गई और “कानून क्या है और कानून से क्या नुकसान है” इसके बारे में किसानों को अवगत करायावरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने कहा कि यह जो कानून लागू हुए हैं यह पूरी तरह किसानों के आहित में हैं यह सरकार खेती को पूंजीवादियों के नियंत्रण में ले जाना चाहती है जिसकी हमारा पार्टी पूरी तरह विरोध करती है और हम किसान के आंदोलन के साथ हैंइस मौके पर किशन पाल सिंह आमिर सुल्तानी, डॉ राजवीर सिंह, राम मोहन सिंह,नरेश पाल सिंह,अरियंद्र यादव, धनु सेठ, पप्पू उर्फ राजीव, गजेंद्र उर्फ कल्लू, शिशुपाल सिंह फौजी, रितेश, उमेश, राम मोहन , चंद्र मोहन, हरिज्ञान, सुधीर, सुरेश पाल सिंह, राजू आज़ाद, महेश पाल, होरी लाल, मानसिंह, राम प्रकाश, प्रताप चौधरी, श्रवण कुमार अनिल पाल, नत्थू मिश्रा, जौहरी सिंह, नत्थू पाली, राधे श्याम पाल, राम चंद्र पाली, सियाराम पाल, रामसेवक कश्यप,नरेश पाल सिंह, सुरेश पाल सिंह, राजू आज़ाद, महेश पाल, होरी लाल, मानसिंह, राम प्रकाश, प्रताप चौधरी, श्रवण कुमार आदि लोग मौजूद रहे