बिल्सी, तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में स्थित आर्य समाज गुधनी के तत्वावधान में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर आर्य संस्कारशाला के बच्चों व श्रद्धालुओं को खिचड़ी भोज भोज कराया गया । इससे पूर्व विश्व शांति की कामना के साथ यज्ञ किया गया, जिसमें सभी के स्वस्थ सुखी मंगलमय जीवन की कामना के साथ आहुतियां डाली गई । यज्ञ के आचार्य सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने पर्व का महत्व समझाते हुए कहा “मकर संक्रांति सूर्य उत्तरायण का संदेश है अर्थात जैसे आज से प्रकाश में वृद्धि होनी आरंभ हो जाती है उसी प्रकार हम सब को भी अपने जीवन की उन्नति का विचार करना चाहिए अर्थात अशुभ कर्मों का ह्रास और शुभ कर्मों का विकास निरंतर होते जाना ही सूर्य उत्तरायण है। मंत्री अगरपाल सिंह ने कहा कि बुराइयों से छुटकारा तथा अच्छाइयों से निरंतर जुड़ते जाना ही सूर्य उत्तरायण है । श्रीमती प्रज्ञा आर्य ने कहा, *अच्छे काम करते हुए अपने जीवन को प्रसन्नता से जोड़ना ही उत्तरायण है ! इस अवसर पर प्रश्रयआर्य, गोपाल आर्य, राकेश आर्य, मनोज श्रीवास्तव, सुखवीर सिंह ,श्रीमती संतोष कुमारी, भावना रानी, तानिया आर्य, मोना आर्य ,अंजली आर्य ,जैनेंद्र सक्सेना आदि मौजूद रहे।