बिल्सी। नगर के बादशाहपुर रोड पर आज श्रीमदभागवत महापुराण कथा सप्ताह के शुरु होने से पूर्व यहां पीत वस्त्र धारण कर महिलाओं ने नगर के मुख्य मार्ग से कलश यात्रा धूमधाम से निकाली। जिसका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। कथा स्थल पर सबसे पहले कलश एवं पोथी पूजन कराया गया। साथ ही यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराएं गए। उसके बाद कलश यात्रा यहां से निकाली गई। जो नगर के मोहल्ला संख्या एक, हनुमानगढ़ी कॉलोनी, कालेज रोड, कोतवाली रोड होते हुए तहसील रोड पहंची। जहां से होते हुए कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई। उसके बाद यहां देवरा संभल से आए कथावाचक पप्पू शास्त्री ने कथा में प्रवचन दिया। कलश यात्रा को सफल बनाने में प्रकाश पाली, जगदीश पाल, हिमांशु कुमार, प्रेमशंकर, दीपक, वीरेंद्र कुमार, नन्हे लाल, रोहिताश, सुनीता, गुंजन, अंशु, विनीता का विशेष सहयोग रहा।