बिल्सी के वकील 20 से भूख हड़ताल पर बैठेगें
एसडीएम आरबी सिंह को बार ने सौंपा ज्ञापन
मामलाःतहसीलदार के स्थानातंरण का
बिल्सी। तहसीलदार अशोक कुमार सैनी के भ्रष्ट आचरण एवं तहसील में फैली विभिन्न अनियमितताओं को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की विगत साढ़े तीन माह से चल रही हड़ताल आज गुरुवार को भी जारी रही है। जिसको लेकरआज बार के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के स्थानातंरण न किए जाने पर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंप कर 20 जनवरी से
तहसील परिसर में भूख हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है। जिससे तहसील प्रशासन में खलवली मच गई है। आज तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना के नेतृत्व में एसडीएम से मिले। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि तहसीलदार अशोक कुमार सैनी के भ्रष्ट आचरण एवं तहसील में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर बार
एसोसिएशन के अधिवक्ता पिछले साढ़े तीन माह से न्यायिक कार्य से विरत चल रहे हैं और अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। उन्होने चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि तहसीलदार के स्थानांतरण को लेकर की जा रही उनकी मांग को यदि 18 जनवरी तक पूरा नहीं किया गया तो बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता 20 जनवरी से तहसील प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठ जाएगें। जिसका पूरा उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। इस मौके पर प्रदीप कुमार सक्सेना, गिरीश चंद्र, संजीव बाबू, रामनाथ, बृजेश कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, मुनीश सक्सेना, विजेंद्रभानु सिंह, हेमेंद्र सिंह, अखिल कुमार, मुकेश कुमार, रामप्रकाश श्रीवास्तव, सोमपाल, सत्यप्रकाश, सतीश चंद्र आदि मौजूद रहे।
