हाइवे पर स्कूटी फिसली,पत्रकार घायल


बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर आज गुरुवार सड़क क्रास कर रहा एक कुत्ता स्कूटी से टकरा गया। जिससे स्कूटी तेज रफ्तार के साथ फिसल गई। जिससे पत्रकार घायल हो गया। जिसका उपचार नगर के निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या एक हनुमान गढ़ी कॉलोनी निवासी पत्रकार अमन गुप्ता अपनी स्कूटी से दवा
लेने के ​लिए निकट के गांव खैरी जा रहे थे। तभी हाइवे पर स्थित अभय कॉलोनी के सामने सड़क पर अचानक एक कुत्ता सड़क को पार करने के लिए तेज गति आया। जो स्कूटी से भिड़ गया। अमन अपनी स्कूटी को कंट्रोल कर पाता तब तक उनकी स्कूटी फिसल गई। जिससे वह घायल हो गए। आनन-फानन में एकत्रित हुए लोगों ने अमन को पास के एक निजी चिकित्सक के यहां
उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

You may have missed