फैमिली हेल्थ इंडिया के तकनीकी सहयोग से 40 अन्य मलेरिया प्रभावित ग्रामो में होगा कार्य बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व अंतर्विभागीय बैठक वेक्टर बोर्न का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2019 व 2020 की समीक्षा की गई। इस दौरान मलेरिया को लेकर प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्ष 2019 व वर्ष 2020 की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य रूप पाया गया कि वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में अधिक जाँच हुई एवं मलेरिया के मामलों में कमी हुई जो कि एक बहुत अच्छा इंडिकेटर है चूंकि कोरोना के ऐसे समय मे इतनी जाँच होना एक महत्वपूर्ण बात है, गोदरेज के द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना के माध्यम से 100 गाव में मलेरिया उन्मूलन हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है वर्ष 2020 में फैमिली हेल्थ इंडिया व स्वास्थ्य विभाग द्वारा 75 गाव के 101 तालाबो में लार्वाभक्षी मछलियां डाली गई जो कि सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में सर्वाधिक है, जिसके परिणाम प्रतिलक्षित हुआ, साथ ही प्रत्येक ग्राम जल निकाशी, साप्ताहिक ओइल्फिल्मइंग, घर घर जाकर बुखार का सर्वे व धनात्मक मामलों का फोलोअप सुनिश्चित किया गया, जिला स्तरीय अधिकारियों ने नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण किया साथ ही घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया। राज्य स्तर से बदायूँ जिले को मलेरिया उन्मूलन में अच्छा कार्य करने के लिए सराहा गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा एम्बेड परियोजना को 40 अन्य मलेरिया प्रभावित ग्रामो में आशा संगिनी के माध्यम से कार्य करने हेतु आईईसी मॉड्यूल छपवाकर दिए गए है जिनके माध्यम से अन्य ग्रामो में फैमिली हेल्थ इंडिया के तकनीकी सहयोग से कार्य किया जाएगा। वर्ष 2019 में कुल 157248 जाँच हुई जो वर्ष 2020 में बढ़कर 252745 रही, कुल पॉजिटिव केस 2019 में 20339 थे जो वर्ष 2020 में घटकर 11987 रहे। बैठक में सीएमओ, एसीएमओ, वीबीडी, डीएसओ, डीएमओ, डीपीएम, जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।