बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त द्वारा कान्हा पशु आश्रय स्थल नगर पंचायत उसहैत जनपद बदायूं का निरीक्षण मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उसहैत की उपस्थिति में किया गया। 58 गोवंश कान्हा पशु आश्रय स्थल एवं 120 गोवंश अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 178 गोवंश संरक्षित पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कान्हा पशु आश्रय स्थल पर गोमूत्र संचयन, वर्मी कंपोस्ट पिट तथा गोबर गैस प्लांट का निर्माण कराना सुनिश्चित करें जिससे गोवंश आश्रय स्थल स्वाबलंबी हो सके। कान्हा पशु आश्रय स्थल का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई निर्देशित किया गया कि संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर कार्य अविलंब ही पूरा कराया जाए। पशुपालन विभाग द्वारा भट्टे पर कार्यरत 15 घोड़ों का निशुल्क पशुधन बीमा किया गया। मौके पर मौजूद भट्टा मालिक हसन द्वारा बताया गया कि सर्दी के समय सभी श्रमिकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है