बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए कि कराए जा रहे निर्माण कार्यांे को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध पूर्ण करेें एवं समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराकर जल्द से जल्द हस्तांरित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य मानक के अनुसार ही होना चाहिए। कहीं भी किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए, जांच कराई जाएगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो क्षम्य नहीं किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अभियन्ता ने अवगत कराया कि मझिया मार्ग पर चल रहे नाला निर्माण के अन्तर्गत नाला खोदने पर अंडरग्राउंड बिजली की केबिल आ रही है और रास्ते में भी कहीं-कहीं पोल हैं। डीएम ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि समन्वय बनाकर मौके पर जाकर समस्या को निस्तारित करें।