वजीरगंज।थाना क्षेत्र के गांव घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने घर में रखा तेजाव पीकर अपनी जान देने का प्रयास किया।बाहर से आई सास ने जब बहू की हालत बिगड़ती देखी तो बहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां विवाहिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
मंगलवार की सुवह आठ बजे थाना क्षेत्र के ग्राम जखौलिया निवासी विवेक की पत्नी मोनिका ने घर में रखा तेजाव पी लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी।मोनिका की सास ने बताया सुवह सब लोगो ने साथ में चाय पी थी।चाय पीकर उसका बेटा विवेक खेत पर चला गया और मैं जानवरो को चारा डालने चली गई।जानवरो को चारा डालकर जब वापस आई तब मोनिका ज़मीन पर तड़प रही थी।मोनिका को तड़पते देख मोनिका ने बताया कि उसने तेजाव पी लिया है।तेजाव पीने की बात सुन उसके होश उड़ गए और आनन-फानन में मोनिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।