उझानी।नगर के एक मौहल्ले में ससुरालियो की दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियो ने विवाहिता को घर से निकाल दिया था।दोपहर विवाहिता के पति व ससुरालियो ने आकर विवाहिता के परिजनो से मारपीट की जिससे विवाहिता के पिता ज़ख्मी हो गए।पिता ने अपनी बेटी के ससुरालियो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
मंगलवार की दोपहर नगर के मौहल्ला अहिर टोला निवासी चन्द्रबोस शाक्य पुत्र मेवाराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी प्रीति की शादी तीन साल पहले धूमधाम के साथ थाना मुजरिया के ग्राम मेवड़ी निवासी रवेन्द्र पुत्र शिवराज के साथ की थी।शादी के कुछ महीने बाद ही ससुरालीजन उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे और बोलेरो कार की मांग करने लगे।मांग पूरी न होने पर एक साल पहले उन्होंने उसकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और तभी से मेरी लड़की मेरे घर रह रही है।मेरे घर ही मेरी लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया। आज दोपहर एक बजे मेरी लड़की के ससुरालिये रवेंद्र,प्रेमपाल,नेत्रपाल,रामसेवक उर्फ राम व शिवराम मेरे घर आए और गाली-गलौच करने लगे जब हम लोगो ने उन्हें गाली देने को मना किया तो पांचो लोगों ने मुझे व मेरे परिवार को बुरी तरह मारा पीटा जिससे मेरे चोटें आई हैं।मारपीट कर ससुरालिये फरार हो गए।चन्द्रवोस ने बताया मारपीट करने की उन्होंने पीआरवी 112 को भी सूचना दी है।