बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मोहल्लों, बस्तियों में अयोध्या में बनने वाले राष्ट्रपुरुष भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. आगामी 15 जनवरी से अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु विश्व हिंदू परिषद द्वारा निधि समर्पण महा अभियान प्रारंभ होने जा रहा है. संपूर्ण हिंदू समाज के प्रत्येक परिवार के सहयोग द्वारा अयोध्या में राष्ट्रपुरुष भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण सुनिश्चित किया गया है. इस दृष्टि से समाज को जोड़ने एवं जागरूक करने के लिए आज शहर के मीरा चौकी, बजरंग नगर, विजयनगर, पंजाबी चौक, टिकट गंज, खेड़ा नवादा, श्याम नगर, आवास विकास, सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों एवं बस्तियों में श्री राम जन जागरण प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ प्रभु श्री राम के भजनों का गुणगान किया. इन प्रभात फेरियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच ,विद्या भारती, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अधिवक्ता परिषद, सेवा भारती सहित संघ के विविध संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.