स्वयंसेविकाओ ने स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
बदायूँ: स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोउल्लास के साथ मनाया
एन०एस०एस०स्वयंसेविकाओ ने स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोउल्लास के साथ मनाया “स्वामी विवेकानंद जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत” विषय पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम,
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी असि०प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन में प्राचार्या डॉ०गार्गी बुलबुल के संरक्षण में स्वयंसेविकाओ ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर तीन दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ०गार्गी बुलबुल की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।अपने सम्बोधन में प्राचार्या जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युग प्रवर्तक युवाओं के महान प्रेरणास्रोत थे- उठो जागो आगे बढ़ो पाओ जीवन साध्य आपने कहा कि राष्ट्र ही एकमेव आराध्य ।’ कार्यक्रम अधिकारी असि०प्रोफेसर सरला देवी ने विस्तार पूर्वक स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बताया कि ”आप युवाओ और जनमानस के आदर्श व महान विभूति थे, स्वामी जी के सपनों का भारत जहां जाति धर्म से ऊपर राष्ट्र प्रेम हो, ऐसे प्रेम व हमारी संस्कृति का पताका आपने विश्व स्तर पर फहराया उनका सपना था कि हमारा समाज सभी सामाजिक कुरीतियों से मुक्त हो,इसलिए युवाओ का आवाहन किया क्योंकि युवा परिवर्तन का घोतक है। डा०सुमन सिंह ने बताया कि आपने शिकँागो के धर्म सम्मेलन में स्वयं को विश्व के सबसे प्रचीन धर्म के प्रतिनिधि के रूप में पेश किया उनमें सभी धर्मों के सार को पहचानने व स्वीकार करने का अपूर्ण साहस था। डॉ०शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया कि आज समाज में चारों ओर भ्रष्टाचार, बुराई, अपराध का बोलबाला है जो घुन बनकर देश को अंदर ही अंदर खोखला बना रहा हैं। ऐसे में देश की युवा जो ऊर्जा एवं परिवर्तन का माध्यम हैं।उनकी शक्ति को जागृत करना और उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना अत्यंत आवश्यक है। विवेकानंद जी के विचारों में वह क्रांति और तेज है जो सारे युवाओं को नई चेतना से भर दे। उनके दिलों को भेद दे। उनमें नई ऊर्जा और सकारात्कमता का संचार कर दे। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः प्रथमकु० मेघा पटेल द्वितीय कु० शीतल कुमारी एवं तृतीय कु० विमला देवी व अर्चना संयुक्त रूप से रहीं।पोस्टर में प्रथम कु० मेघा पटेल एवं द्वितीय कु अर्चना रहीं। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। स्वयंसेविकाओ में कु०मेघा पटेल,नैनशी, साक्षी, सुषमा, पलक पटेल, ज्योती,अंजलि, लवली शर्मा,ज्योति, सहारिका पटेल, किरन देवी,रूबी,आरती, पूनम यादव, राजकुमारी, वर्षा, पूजा, लक्ष्मी आदि की सक्रिय सहभागिता रही । अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम अधिकारी सरला ने लक्ष्य गान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।




















































































