बिल्सी, तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में आज “राष्ट्रीय युवा दिवस” मनाया गया! इस अवसर पर सर्वप्रथम विश्व कल्याण व राष्ट्रीय एकता अखंडता की कामना के साथ यज्ञ किया गया! इसके पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें बोलते हुए सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान समाज सुधारक आचार्य संजीव रूप ने कहा “स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श हैं उन्होंने हमारे देश को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाई उनका कहना था कि असफलता का कारण कोई और नहीं होता असफलता के पीछे केवल हम होते हैं, हमारा आलस्य होता है ! युवाओं को सभी नशों से बचकर के रहना चाहिए उनके रगों में केवल देश भक्ति का ही नशा होना चाहिए । आचार्य संजीव रूप ने कहा “युवा वही है जो जोखिम उठाने को सदा तैयार रहता है, हमेशा आगे की सोचता है!बड़ो से सीखता हुआ आगे बढ़ता है! आर्य समाज के मंत्री मास्टर अगरपाल सिंह ने कहा “प्रत्येक क्षेत्र में युवाओं को ही अपनी अग्रणी भूमिका निभानी होती है चाहे वह सेना हो,खेत हो या घर परिवार हो युवा ही राष्ट्र का आधार है। श्रीमती प्रज्ञा आर्य ने युवाओं को चरित्रवान होने का उपदेश किया।इस अवसर पर राकेश आर्य ,प्रकाश सिंह,ब्रजभान सिंह,बद्रीप्रसाद आर्य,सुखवीर सिंह,गौरव,गोविंद,प्रश्रय आर्य आदि मौजूद रहे।